भारतीय संविधान के बारे में रोचक जानकारी
- भारतीय संविधान के भाग (25)
- भारतीय संविधान से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (102)
भारतीय संविधान के भाग
भाग I – संघ और उसके क्षेत्र (अनुच्छेद 1-4)
भाग II – नागरिकता (अनुच्छेद 5-11)
भाग III – मूलभूत अधिकार (अनुच्छेद 12 – 35)
भाग IV – राज्य के नीति निदेशक तत्व (अनुच्छेद 36 – 51)
भाग IVA – मूल कर्तव्य (अनुच्छेद 51A)
भाग V – संघ (अनुच्छेद 52-151)
भाग VI – राज्य (अनुच्छेद 152 -237)
भाग VII – संविधान (सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 1956 द्वारा निरसित
भाग VIII – संघ राज्य क्षेत्र (अनुच्छेद 239-242)
भाग IX – पंचायत (अनुच्छेद 243- 243O)
भाग IXA – नगर्पालिकाएं (अनुच्छेद 243P – 243ZG)
भाग X – अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र (अनुच्छेद 244 – 244A)
भाग XI – संघ और राज्यों के बीच संबंध (अनुच्छेद 245 – 263)
भाग XII – वित्त, संपत्ति, संविदाएं और वाद (अनुच्छेद 264 -300A)
भाग XIII – भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम (अनुच्छेद 301 – 307)
भाग XIV – संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं (अनुच्छेद 308 -323)
भाग XIVA – अधिकरण (अनुच्छेद 323A – 323B)
भाग XV – निर्वाचन (अनुच्छेद 324 -329A)
भाग XVI – कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध संबंध (अनुच्छेद 330- 342)
भाग XVII – राजभाषा (अनुच्छेद 343- 351)
भाग XVIII – आपात उपबंध (अनुच्छेद 352 – 360)
भाग XIX – प्रकीर्ण (अनुच्छेद 361 -367)
भाग XX – संविधान के संशोधन अनुच्छेद
भाग XXI – अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध (अनुच्छेद 369 – 392)
भाग XXII – संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन (अनुच्छेद 393 – 395)
भारतीय संविधान से सम्बंधित प्रश्नोत्तर
102 – राज्य सभा को स्थायी सदन कहा जाता है – क्योंकि इसे कभी भंग नहीं किया जा सकता
101 – विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान किस देश का है – भारतीय संविधान
100 – किस देश में राष्ट्रपति केवल एक वर्ष के लिए चुना जाता है – सिवटजरलैंड
99 – भारतीय संविधान को कब अंगीकार किया गया – 26 नवम्बर, 1949
98 – संविधान सभा का गठन के लिए चुनाव कब हुआ – नवंबर 1946
97 – महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत का साम्राज्य मनाया गया – 1858 ई.
96 – वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की – जवाहरलाल नेहरु
95 – संविधान निर्माण के लिए उद्देश प्रस्तावना किसने पेश किया – जवाहरलाल नेहरू
94 – गवर्नर जनरल भारत में किसका प्रतिनिधित्व करता है – ब्रिटिश सम्राट
93 – संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे – जे.बी.कृपलानी
92 – भारत में संविधान सभा का गठन किस योजना के प्रस्ताव के अनुसार किया गया? कैबिनेट मिशन योजना
91 – राष्ट्रगान गाना गाने में लगभग कितने समय लगते हैं – लगभग 52 सेकंड
90 – संविधान सभा के तिरंगा को राष्ट्रीय धवज के रूप में कब अपनाया – जुलाई 1947
89 – ब्रिटिश के किस प्रधानमंत्री ने भारतीय संविधान की वैधता को ही चुनौती दी थी – विंस्टन चचिल
88 – संविधान सभा ने अंबेडकर की अध्यक्षता में कब प्रारूप समिति का संगठन किया – 24 अगस्त 1947
87 – सत्यमेव जयते किस उपनिषद से लिया गया है – मुंडक पनिषद
86 – किसे भारत का विस्मार्ग कहां जाता है – सरदार वल्लभ भाई पटेल
85 – किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुत्र गाली बस्तियों को भारतीय संघ राज्य क्षेत्र बनाया गया- 1962 ईस्वी
84 – संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक अधिकार वर्णित है – अनुच्छेद 12 से 35
83 – भारत में किस प्रकार की नागरिकता की व्यवस्था की गई है – एकल नागरिकता
82 – किस मौलिक अधिकार को बी आर अंबेडकर ने संविधान की आत्मा कहां – संविधानिक उपचारों का अधिकार अनू 32
81 – किस वर्ष जनता पार्टी ने भारत रतन जैसे सम्मान देना समाप्त कर दिया था – 1970 ई.
80 – भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है – राज्यों के संघ के रूप
79 – भारतीय संविधान के अनुसार ‘राजनीतिक शक्ति’ का आधार क्या है – भारत की जनता
78 – भारत का संविधान भारत के लिए किस प्रकार की सरकार की व्यवस्था करता है?— संसदीय
77 – भारतीय गणराज्य का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है – राष्ट्रपति
76 – संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों की रक्षा कौन करता है – सर्वोच्च न्यायालय
75 – ‘मिनी कंस्टीटयूशन’ किसे कहा जाता हैं – 42 वें संविधान संशोधन को
74 – संविधान का रक्षक किसे बनाया गया हैं – उच्चतम न्यायालय को
73 – संविधान की आत्मा किसे कहा गया है – प्रस्तावना को
72 – दादरा और नगर हवेली भारत में शामिल करने से पूर्व किसके उपनिवेश थे – पुर्तगाल
71 – विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की आवश्यक शर्त क्या हैं – दस वर्ष तक भारत में निवास
70 – मौलिक अधिकार कितने हैं – 6 (छ:)
69 – संविधान में कितने मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है – 11.
68 – संघीय कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित हैं – राष्ट्रपति
67 – राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद कौन सुलझाता हैं – सर्वोच्च न्यायालय
66 – राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है – संसद और राज्य विधान सभाओं के सदस्य
65 – भारत का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है – राष्ट्रपति
64 – संसद की स्वीकृति के पश्चात राष्ट्रपति शासन कितने दिन प्रभावी रहता हैं – छ: माह
63 – सर्वप्रथम पंचायती राजव्यवस्था को किस राज्य में लागू किया गया – राजस्थान (2 अक्टूबर, 1959)
62 – भारत में कितने राज्य व केन्द्रशसित प्रदेश हैं – 28 राज्य व 8 केन्द्रशासित प्रदेश
61 – जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जा सकती है – उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों में
60 – भारत में मताधिकार के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित की गई हैं – 18 वर्ष
59 – भारतीय संघ की राजभाषा क्या है – हिन्दी
58 – भारतीय संविधान का निर्माण एक संविधान सभा द्वारा कितने दिन में किया गया था – 2 वर्ष, 11 महीने व 18 दिन में
57 – संविधान में प्रथम संशोधन कब हुआ था – 1951 में
56 – भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद को संविधान की आत्मा के नाम से जाना जाता है – अनुच्छेद-32
55 – प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है – गृह मंत्रालय के
54 – भारत का मैग्ना कार्ट संविधान के किस भाग को कहा जाता है – भाग III को
53 – जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे और किस पार्टी की सरकार थी – क्लीमेण्ट एटली, लेबर पार्टी
52 – दो बार राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे – डा राजेंद्र प्रसाद
51 – भारतीय संविधान किस दिन लागू हुआ – 26 जनवरी, 1950 को
50 – राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है – केन्द्रीय मंत्रिमंडल
49 – ऐसे राष्ट्रपति जो एक बार चुनाव में पराजित हुए तथा बाद में निर्विरोध निर्वाचित हुए – नीलम संजीव रेडडी
48 – भारत के किन दो राष्ट्रपति की मृत्यु अपने कार्यकाल के दौरान हुई – जाकिर हुसैन व फखरूद्दीन अली अहमद
47 – अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा राष्ट्रपति ने की है – तीन बार (1962, 1971, 1975 )
46 – भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थें – जवाहरलाल नेहरू
45 – भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे – सरदार वल्लभभाई पटेल
44 – योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है – प्रधानमंत्री
43 – किस प्रधानमंत्री की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई थी – जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी
42 – दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में किसने कार्य किया – गुलजारीलाल नंदा
41 – प्रधानमंत्री पद पर सबसे कम समय के लिए कौन आसीन रहे – चौधरी चरण सिंह
40 – प्रधानमंत्री पद से पदत्याग करने वाला पहला व्यक्ति कौन है – मोरारजी देसाई
39 – किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए – मोती लाल नेहरू
38 – कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था – 1936
37 – वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की – जवाहर लाल नेहरू
36 – वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी – क्रिप्स योजना
35 – राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी – नरगिस दत्त
34 – किसकी सिफारिश पर संविधान सभा का गठन किया गया – कैबिनेट मिशन योजना
33 – कैबीनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे – 389
32 – संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ – जुलाई 1946
31 – संविधान सभा का चुनाव निम्न में से किस आधार पर हुआ – वर्गीय मताधिकार
30 – संविधान सभा के सदस्यों को निम्न में से किसने प्रत्यक्ष रुप से निर्वाचित किया – प्रान्तों की विधानसभा
29 – मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार किस कारण से किया – मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिये एक अलग संविधान सभा चाहता था
28 – संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 296 सदस्यों का निर्वाचन होना था, इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए थे – 208
27 – पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी – 299
26 – संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था – हैदराबाद
25 – भारतीय संविधान में निम्न में से किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है – भारत शासन अधिनियम 1935
24 – किस राज्य में सबसे अल्प अवधि (16 दिसम्बर, 1976 से 28 दिसम्बर, 1976) के लिए राष्ट्रपति शासन लागू रहा था – उड़ीसा
23 – प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था -जी. वी. मावलंकर
22 – पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया – 20 जुलाई, 1951
21 – संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया – 1955
20 – संविधान सभा में किस प्रान्त के प्रतिनिधित्व सर्वाधिक थे – संयुक्त प्रान्त
19 – जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ – सितम्बर 1946
18 – मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई – अक्टूबर 1946
17 – संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई – 9 दिसम्बर 1946
16 – संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला – 9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946
15 – देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई – 31 अक्टूबर 1947
14 – संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया – सच्चिदानन्द सिन्हा
13 – संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
12 – संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ था 22 जनवरी 1947 को यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया – जवाहर लाल नेहरू
11 – संविधान निर्माण के विभिन्न पहलुओं से सम्बंधित कौन-कौन समितियाँ संविधान सभा ने नियुक्त की – संघ संविधान समिति, प्रान्तीय संविधान समिति, संघ शक्ति समिति
10 – भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित्त है – जनता
09- निम्न में से किस व्यक्ति ने दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला – गुलजारीलाल नन्दा
08 – प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं – मोरारजी देसाई
07 – भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है – राष्ट्रपति
06 – भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की आख्या प्रदान की गयी है – प्रस्तावना
05 – राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है – विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
04 – 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है – 545
03 – दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ्तार नहीं किया जा सकता – संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
02 – संघीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे – श्यामा प्रसाद मुखर्जी
01 – भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है – भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक